टूटे कलवर्ट से लोगों को आवागमन में हो रही है परेशानी: बड़े हादसे की आशंका

बिहार/समस्तीपुर- नगर परिषद कार्यालय से सटे थानेश्वर स्थान मंदिर से पूरब रेलवे क्षेत्र की ओर जाने वाली मुख्य सड़क में पिछले एक साल से कलवर्ट टूटा हुआ है। इससे आम लोगों को आवागमन में काफी कष्ट झेलना पड़ रहा है। कलवर्ट का निर्माण नहीं कराने पर अब नप के वार्ड पार्षदों ने आंदोलन का अल्टीमेटम तक दे दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थल डेंजर जोन बन चुका है। यहां बराबर छोटी मोटी दुर्घटना होती रहती है। रात में स्थिति और खराब रहती है। क्योंकि यहां बिजली पोल पर बल्ब भी नहीं जलता। जिससे रात में अंधेरा रहता है। अभी तक कई यहां घायल हो चुके हैं। थानेश्वर मंदिर के नाले का पानी यहां आकर सड़क पर फैल जाता है। पूजा करने जाने वाले श्रद्धालुओं को आने जाने में अलग परेशानी होती है। इतनी बड़ी समस्या पर भी नगर परिषद प्रशासन गंभीर नहीं है। नगर परिषद की सशस्त स्थायी समिति से इस कलवर्ट के निर्माण की योजना पारित है।
उधर, रेलवे प्रशासन ने भी पिछले माह नगर परिषद समस्तीपुर को कलवर्ट निर्माण से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र भी दे चुका है। फिर भी निर्माण लंबित है। जनहित में कलवर्ट का जल्द निर्माण कराने को लेकर संवंधित वार्ड 16 के पार्षद शंकर कुमार नगर परिषद प्रशासन से बार बार अनुरोध भी कर चुके हैं। फिर भी निर्माण शुरू नहीं होन पर अब वार्ड पार्षद के समर्थन में कई वर्तमान व पूर्व वार्ड पार्षद भी उनके साथ खडे़ हो गए हैं। उनलोगों ने कार्यपालक अधिकारी को कलवर्ट का निर्माण नहीं कराने पर आंदोलन करने का अल्टीमेटम भी दे दिया है।
अल्टीमेटम देने वालों में शामिल हैं ये वार्ड पार्षद
वार्ड 16 के वार्ड पार्षद शकर कुमार के अलावा नगर परिषद के उप सभापति शारिक रहमान, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य राहुल कुमार, वार्ड 13 के वार्ड पार्षद सुनिल कुमार, वार्ड 14 के वार्ड पार्षद उमेश कुमार वर्मा, वार्ड आठ की वार्ड पार्षद कुमारी मीरा मिश्रा, वार्ड नौ की वार्ड पार्षद, वार्ड सात के वार्ड पार्षद संजीव कुमार गुप्ता, वार्ड छह के वार्ड पार्षद आनंद भूषण, वार्ड 11 की वार्ड पार्षद रूबी कुमारी, वार्ड पांच की वार्ड पार्षद ममता कुंवर, वार्ड 12 के वार्ड पार्षद धमेन्द्र नारायणम, वार्ड नौ की वार्ड पार्षद नंदनी कुमारी, वार्ड 10 की वार्ड पार्षद रंजू कुमारी, वार्ड 18 की वार्ड पार्षद वीणा देवी, वार्ड 25 की वार्ड पार्षद कल्पना राज समेत पूर्व पार्षद मो. सेराज अंसारी आदि शामिल हैं।

आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, समस्तीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *