बरेली। टीपीनगर मे हुए सड़क हादसे मे दो सगी बहनों का सुहाग उजड़ गया। फरीदपुर के पास एक दूध फैक्ट्री से अपनी सैलरी लेने जा रहे दो साढूओं की स्कूटी मे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ने शुक्रवार की सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे में किसी ने पिता खोया तो किसी के पति की जान चली गई। दो सगी बहनों का सुहाग उजड़ गया। घटना के बाद से ही दोनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आपको बता दें कि थाना किला क्षेत्र के छावनी के रहने वाले ओमकार पुत्र रामचन्द्र और उनके घर के पास ही रहने वाले साढ़ू गुड्डू दोनों ही फरीदपुर स्थित एक दूध की फैक्ट्री में गाड़ी चलाते थे। गुरुवार को काम से लौटने के बाद दोनों फैक्ट्री मे सैलरी लेने जा रहे थे। इसी बीच बिथरी चैनपुर में टीपीनगर के पास रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के बाद दोनों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने ओमकार को मृत घोषित कर दिया। जबकि गुड्ड की हालत नाजुक बताकर उसका उपचार शुरु कर दिया था। घटना की जानकारी पर दोनों के परिजन मौके पर पहुंच गए। लेकिन उपचार के दौरान शुक्रवार की सुबह गुड्डू ने भी दम तोड़ दिया। ओमकार की पत्नी नीलम उर्फ नीलू और गुड्डू की पत्नी विनीता दोनों ही सगी बहनें हैं। दोनों बहनों का एक साथ सुहाग उजडने के बाद से ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सड़क हादसे मे नीलम के पति ओमकार और उनकी सगी बहन विनीता के पति गुड्डू की मौत के बाद दोनों बहनें पूरी तरह से बेसहारा हो गई हैं। दोनों के घर में कोई कमाने वाला नहीं है। नीलम पर दो बेटी झिलमिल, कसक और बेटा दक्ष की जिम्मेदारी आ गई है। जबकि उनकी बहन विनीता पर भी बच्चों को पालने की जिम्मेदारी है। दोनों ही बहनों के घर छावनी में एक दूसरे के बराबर मे है।।
बरेली से कपिल यादव