बरेली। कोचिंग पढ़ाकर लौट रही टीचर से समुदाय विशेष के युवक ने रास्ते मे छेड़छाड़ की। इस मामले मे थाना इज्जतनगर मे रिपोर्ट लिखाई गई तो पुलिस उसकी तलाश मे जुट गई। मगर गिरफ्तारी के दौरान वह पुलिस से भिड़ा तो बलप्रयोग कर पकड़ लिया और फिर वह लंगड़ाते व माफी मांगते हुए जेल गया। थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे रहने वाली टीचर ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वह कोचिंग पढ़ाकर घर लौट रही थी। उसी दौरान रोड नंबर सात पर बाइक से आए सीबीगंज के गांव खतौला निवासी तहसीन रजा खान ने उनके साथ छेड़छाड़ की और भाग निकला। इस मामले मे उन्होंने थाना इज्जतनगर मे शिकायत की तो पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई। इसी बीच रविवार को सूचना मिली कि तहसीन टीचर के घर के बाहर घूम रहा है तो पुलिस पहुंच गई। मगर वह पुलिस से भिड़ गया तो उसे बलप्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। थाने लाने पर उसे गलती का अहसास हुआ तो वह माफी मांगने लगा। मगर पुलिस ने उसे लंगड़ाते हुए जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव
