बरेली। टीचर सेल्फ केयर टीम ने अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जगमोहन सिंह जी प्रवक्ता डायट एटा ने की। कार्यक्रम में सैकड़ों शिक्षक भाई बहनों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि मृत शिक्षकों के परिजनों के लिए लाखों रुपए की मदद देने का कार्य बेहद सराहनीय है। विशेष अतिथि डायट प्राचार्य शशि देवी शर्मा और जीआईसी के उप प्रधानाचार्य डॉ अवनीश यादव ने कहा कि इस टीम ने हजारों शिक्षकों के सहयोग से जो काम किया है बहुत अनुकरणीय है। डॉ राजेन्द्र कुमार गंगवार प्रधानाचार्य, प्रेमबाबू गंगवार निदेशक जिला सहकारी बैंक, शबीना परवीन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका ने कार्यक्रम में मौजूद रहकर शिक्षक साथियों के हौसले बढ़ाए। सह संस्थापक महेन्द्र कुमार वर्मा, सुधेश पांडेय, संजीव कुमार रजक, डॉ फारुख हसन, विपुल मिश्रा ने संबोधित कर टीएससीटी के बारे विस्तृत चर्चा व विचार विमर्श किए। टीएससीटी संस्थापक व अध्यक्ष को इस पुनीत कार्य हेतु आभार व्यक्त किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार और अपने पैसे से स्कूल में कमरा बनवाने वाली शिक्षिका मृदुला गंगवार को सम्मानित किया। टीम के संयोजक विवेकानंद, उवैस खान, नरेंद्र गंगवार, मो फारूक आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता राहुल यदुवंशी ने किया। उक्त कार्यक्रम में बरेली के अतिरिक्त शाहजहांपुर से जिला संयोजक सतीश सिंह वीरपाल सिंह नरेंद्र सिंह, मो मुमताज, रामपुर से जिला संयोजक अनुपम गंगवार, जगदीश पटेल हरिओम शर्मा, पीलीभीत से हरीश गंगवार नरेश पाल, बिजनौर से जिला संयोजक लोकेंद्र त्यागी, मुरादाबाद से सुधीश पराशरी मयंक शर्मा, अंकित विश्नोई, अभिषेक विश्नोई, गाजियाबाद से जाकिर हुसैन, कासगंज से सौरभ विहान उपस्थित रहे। शानदार व सफल कार्यक्रम के लिए ऊर्जावान जिला संयोजक नरेन्द्र प्रताप गंगवार, उवैस खान आईटी सेल, जितेन्द्र मोहन वर्मा व समस्त जिला टीम के साथी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव