अलीगढ़ – समाजवादी पार्टी छात्र सभा जिला अध्यक्ष मुन्तज़िम किदवई के नेतृत्व में अलीगढ़ जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेंद्र शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा ।जिसमें सरकारी स्कूल श्री टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज अलीगढ़ की छात्राओं से अवैध वसूली कर रहे हैं जिसमें समाजवादी छात्र सभा ने अवैध वसूली करने वाली अध्यापिका पर कार्रवाई की जाए, टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज अलीगढ़ का ऑडिट किया जाए और संबंधित अध्यापकों पर कानूनी कार्रवाई की जाए की मांग की।
सपा छात्र सभा जिला अध्यक्ष मुन्तज़िम किदवई ने कहा है कि वर्तमान स्थिति में अभिभावकों के लिए स्कूल की फीस देना एक कड़ी चुनौती है उस पर श्री टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज द्वारा अवैध वसूली की जा रही है जिससे छात्राएं एवं अभिभावक बहुत चिंतित हैं मुन्तज़िम किदवई ने कहा कि किसी भी कीमत पर इस तरह की अवैध उगाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और तत्काल प्रभाव से संबंधित अध्यापिका को कार्यमुक्त करने की मांग करते हैं अगर कार्यवाही नहीं होती है तो समाजवादी छात्र सभा अलीगढ़ जनपद में बड़े से बड़ा आंदोलन करके इंसाफ दिलाने का कार्य करेगी ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मुन्तज़िम किदवई, जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा भूपेंद्र सिंह यादव ,पवन यादव ,सपा छात्र सभा जिला सचिव अयान रंगरेज ,सैयद फैजान अली ,आमिर अब्बासी ,बॉबी खान , अतुल सिंह , ब्लॉक बरौली अध्यक्ष अफरोज मलिक ,शारिक अहमद ,जवा छात्र सभा अध्यक्ष वसीम खान ,मोहम्मद शाकिर ,अब्दुल्ला यामीन सुभान सैफी ,इकराम सैफी ,रईस अहमद आदि लोग मौजूद रहें ।