बरेली। कोरोना के बढ़ते संक्रमण व विधानसभा चुनाव को देखते हुए डीएम मानवेंद्र सिंह ने कार्यालय में कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि जिन जगहों पर अभी तक किन्हीं कारणों से वैक्सीनेशन की गति कम रही है उन जगहों पर मेगा कैंप लगाकर वैक्सीनेशन किया जाए। डीएम ने कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। उसका डेटा पोस्ट वार्डन के माध्यम से फीड कराया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में दूसरी डोज की वैक्सीनेशन में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में हर क्षेत्र के लोगो से सहयोग लिया जाए और सुधार लाने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने वैक्सीनेशन सेंटरों का लगातार निरीक्षण करते रहे। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर डा. आरडी पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट राजीव पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बलबीर सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आर.एन. सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव