बरेली। यूपीटीईटी शिक्षक पात्रता परीक्षा में पर्चा लीक होने को लेकर समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठनों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। फ्रंटल संगठनों ने कहा कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर लीक होना सरकार की असफलता है। समाजवादी पार्टी इसका कड़ा विरोध करती है। प्रशासन की नाकामी और लापरवाही के कारण रद्द कर दी गयी। जिससे लाखो युवाओं, युवतियों के अपूर्ण क्षति के साथ साथ उनके सुनहरे भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। सरकार द्वारा आयोजित टेट परीक्षा 2021 का रद्द होना दर्शाता है कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को रोकने के बजाय वर्तमान सरकार अधिक से अधिक लोगों को सरकारी संस्थाओं से वंचित करने की ओर अग्रसर है। समाजवादी पार्टी सरकार से मांग करती है कि 15 दिन के अंदर पुनः टेट की परीक्षा आयोजित कराई जाए सरकार आगामी आयोजित टीईटी परीक्षा मे समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थल पहुंचने हेतु यात्रा भत्ता रेलगाड़ी व बसों में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था उपलब्ध कराएं। आवागमन में हुई आर्थिक क्षति की प्रतिपूर्ति के लिए समस्त परीक्षाथियों को कम से कम पांच पांच हजार रुपये आर्थिक सहायता दी जाए। इस मौके पर गजेंद्र कुर्मी, अहमद खान, मुकेश यादव, भुवनेश यादव, वसीम चौधरी, लकी शाह, अमर काले, आकाश यादव, करन पटेल, अवधेश मिश्रा आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव