टायर फटने से टाइल्स भरा ट्रक ई-रिक्शा पर पलटा, चालक की मौत, बालक समेत दो घायल

बयेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर सतुइया पट्टी के पास शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। नेशनल हाईवे पर टाइल्स भरा ट्रक टायर फटने से अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पर पलट गया। ई-रिक्शा में सवार एक ही परिवार के तीन लोग टाइल्स के नीचे दब गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से तीनों को निकाला। एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। शनिवार की दोपहर करीब सवा तीन बजे हरियाणा से टाइल्स की पेटियां लादकर ट्रक बरेली की तरफ आ रहा था। गांव सतुइया पट्टी के पास पहुंचने पर ट्रक का एक टायर अचानक फट गया। जिससे ट्रक अनियंत्रित होने के बराबर आगे चल रहे ई-रिक्शा पर पलट गया। इससे ई-रिक्शा में सवार एक ही परिवार के तीन लोग टाइल्स के नीचे दब गए। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर जा पहुंचे। उधर से गुजर रहे राहगीर भी एकत्र हो गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। लोगों ने टाइल्स हटाकर घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने थाना सीबीगंज के सर्वोदय नगर निवासी ई-रिक्शा चालक वेदपाल (30 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। पिता झाऊराम और परिवार के 12 वर्षीय बच्चे आदर्श की हालत नाजुक बताई गई है। उधर, हादसे के बाद ट्रक के चालक, हेल्पर मौका देखकर भाग गए। मौके पर पहुंची ट्रेनी आईपीएस मेविस टॉक और थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने रोड पर फैली टायल्स को इकट्ठा कराने के बाद ट्रक को क्रेन से खिंचवाकर थाने पर खड़ा करा दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *