शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में मंगलवर सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। परीक्षा देने जा रही छात्रों की का टायर पर फट गया और कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई हदसे में चार छात्रों की मौत हो गई।जबकी छह छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए बताया जा रहा है कि सभी छात्र एक इको कार से जैतीपुर परीक्षा देने जा रहे थे। कांट क्षेत्र में जलालाबाद-शाहजहांपुर हाइवे पर जरावन गांव के पास अचानक कार का पहिया फट गया और कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में दो छात्र और दो छात्राओ की मौत हो गई।जबकि छह छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए मृतक छात्रों की पहचान कांट क्षेत्र के गांव बरेंडा निवासी मोहनी(16) व आनुराग(14),हरीपुर निवासी प्रतिष्ठा(15) तथा नगला जाजू निवासी अनुरूप(17) के रूप है।जबकि घायल छात्र बरेंडा गांव के रहने वाले रविकांत,अवनीश,मोहन गुप्ता,विपिन व ज्योति आदि है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर