लखीमपुर खीरी-आइये आप को दिखाते चले कि खीरी टाऊन चौकी प्रभारी अपने आप मे कितने बड़े लापरवाह है और उनकी चौकी पर अक्सर ताला लगा रहता हैऔर चौकी प्रभारी साहब गायब् रहते है अक्सर ताला लगा है औऱ चौकी लावारिश पड़ी रहती है अक्सर गायें चौकी के अन्दर घूमती रहती है और चौकी प्रभारी का पता नही चलता है.कुर्सीया बाहर पड़ी रहती है चौकी में ताला लटका रहता है और चौकी प्रभारी का पता नही है चौकी पर फरियादी आकर ताला देख कर वापस लौट जाते है खीरी चौकी पर फरियादियो की कोई फरियाद सुनने वाला कोई वहा पर मौजूद नही है रहता है जनता जाये तो कहा जाये यह चोकी प्रभारी साहब बता दे तो बेहतर होगा।आइये आप को अवगत करते चले खीरी टाऊन चौकी प्रभारी की अपनी मन मानी
जब कि अपने ईमानदार एस पी चिन्नपा का न उस चौकी प्रभारी को शासन प्रशासन का भी ख़ौफ़ नहीं है।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट….