आजमगढ़ -जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अशरफपुर ग्राम सभा में शनिवार की अलसुबह टहलने के लिए निकले वकार पुत्र गयासुद्दीन को गांव के ही कुछ लोगो ने गोली मार दी थी जिससें वकार गंभीर रूप से घायल हो गया था । इस मामले में वकार के भाई मोहम्मद अयाज द्वारा 4 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा धारा 307 के अंतर्गत दर्ज कराया गया था। जिसमें 2 लोगों को जीयनपुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूर्व में दोनों पक्षों में पोखरे से मछली मारने को लेकर विवाद हुआ थाजिसमें जीयनपुर थाने में दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुखबिर की सूचना पर जीयनपुर एसआई जितेंद्र राय और अमरनाथ यादव ने मय हमराही रविवार की अलसुबह आजमगढ़ दोहरीघाट मुख्य मार्ग पर स्थित केशवपुर प्राइमरी स्कूल से 300 मीटर आगे बाइक से आ रहे हैं दोनों अभियुक्तों को रोककर पूछताछ करने पर पता चला सरफराज पुत्र सेराज और जमशेद पुत्र मोबीन निवासी अशरफपुर जो अपने गांव की तरफ जा रहे थे , पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वही जीयनपुर पुलिस द्वारा इसी हत्या के प्रयास के दो अन्य फरार अभियुक्त शहनवाज पुत्र सेराज और सलीम पुत्र अंजार की तलाश की जा रही है।गिरफ्तार दोनों आरोपी अभियुक्तों को जीयनपुर पुलिस द्वारा मेडिकल परीक्षण के उपरांत जेल भेज दिया गया। इस सबंध में जीयनपुर कोतवाल देवानन्द ने बताया कि फरारा अभियुक्तों की तलाश में दबीश दी जा रही है।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़