टप्पेबाजों और लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, नगद दस हजार सहित तमंचा-चाकू और टेंपो बरामद

बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर पुलिस ने टप्पेबाज और लुटेरों के गैंग का भंडाफोड़ कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से टप्पेबाजी की रकम, तमंचा-चाकू और वारदात में इस्तेमाल टेंपो बरामद हुआ है। गिरफ्तार बदमाशों मे प्रेमनगर मे बानखाना निवासी खुर्शीद, किला के मोहल्ला चौधरी का इकरार, अशरफ खां छावनी का अफरोज और रहपुरा चौधरी का इदरीश है। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि खुर्शीद गैंग का सरगना है और इदरीश टेंपो चालक है। ये लोग बैंक से रकम लेकर निकलने वाले बुजुर्गों को सवारी के रूप मे बैठाकर वारदात को अंजाम देते थे। इसी गिरोह ने 28 अक्तूबर को रहपुरा चौधरी के यूसुफ अली खां से टप्पेबाजी कर 32 हजार रुपये लूटे थे और फिर बड़ा बाईपास पर 13 नवंबर को महिला के कुंडल लूटे थे। आरोपियों के कब्जे से टप्पेबाजी के दस हजार रुपये, दो तमंचा-कारतूस, एक चाकू और वारदात मे इस्तेमाल टेंपो बरामद हुआ है।आरोपियों ने पूछताछ मे बताया कि रेकी कर ऐसे व्यक्ति को तलाश करते है जो वृद्ध हो या अकेले बैंक आकर पैसा निकालते हो या ऐसी महिलायें जो गहने आदि पहनकर सुनसान स्थान से जा रही हो। तलाश पूरी होने पर इनका गैंग अपना ऑटो लेकर खड़े रहते है और उसमें सवारी के रूप में उस व्यक्ति को बैठाकर गैंग के सदस्य उनके दोनो तरफ बैठ जाते है और टप्पेबाजी करते हुये पैसा चुरा लेते है। अगर उसको पता चल जाए तो असलाह दिखाकर रकम लेकर भाग जाते है।  टैम्पू का नंम्बर दिखाई न दे इसके लिये नम्बर प्लेट के ऊपर चोटी या झालर लटकाये रहते है। मिले हुये पैसो को आपस मे बांट लेते है। सभी आरोपी शातिर बदमाश है। खुर्शीद पर आठ, इकरार पर छह, अफरोज और इदरीश पर चार-चार मुकदमे दर्ज है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *