बरेली। भारतीय राष्ट्रवादी दल के प्रतिनिधि मंडल ने शहर में हो रहे भ्रूण हत्या व लिंग परीक्षण क्लीनिको सहित झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सीएमओ से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। भारतीय राष्ट्रवादी दल के राष्ट्रीय प्रमुख अमित राठौर ने सीएमओ को बताया कि भ्रूण हत्या व लिंग परीक्षण को लेकर कई शिकायतें आई हैं जिसमें एक मामला थाना क्षेत्र फतेहगंज पश्चिमी के गांव बल्लिया धनेटा का है। जहां एक झोलाछाप डॉक्टर के रूप में एक महिला कार्य कर रही है जो अपने घर में मरीजों को बुलाकर उनसे इलाज के नाम पर रुपए ऐठती है और गर्भवती महिलाओं के बच्चे का लिंग परीक्षण व भ्रूण हत्या जैसे अपराध भी करती है। उन्होंने सीएमओ से महिला के खिलाफ सख्त कानूनी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने शहर के झोलाछाप डॉक्टरों व लिंग परीक्षण करने वाले क्लीनिको के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की है। सीएमओ बरेली ने भारतीय राष्ट्रवादी दल के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जल्द ही एक कमेटी बनाकर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी और झोलाछाप डॉक्टर महिला के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई करेंगे।।
बरेली से कपिल यादव