मीरजापुर-पटेहरा चौकी क्षेत्र का मामला है । घटना बुधवार की देर रात फिर घट गयी प्राप्त जानकारी अनुसार पटेहरा पुलिस चौकी के बगल बहरछठ गांव निवासी श्यामू पुत्र मुन्नालाल उम्र 24 वर्ष दो दिन पूर्व शादी में शरीक होने सन्तनगर चौकी क्षेत्र के पथरौर गांव में गया था जहाँ देर रात पेट में अचानक दर्द उठने से परिजन दीपनगर बाजार में स्थित झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गये थे जहाँ झोलाछाप डॉक्टर दो दिन तक अपने अस्पताल में रखकर इलाज किया व मोटी रकम वसूलने के बाद स्थित में सुधार नहीं होने पर परिजनों को भरपूर आस्वासन दे दिया कि घर पर ले जाओ अब ठीक है कहकर अस्पताल से छुट्टी कर दिया लेकिन घर पहुँचने के दो घण्टे बाद युवक की मौत हो गयी।
परिजनों ने लगाया झोलाछाप डाक्टर पर लापरवाही का आरोप
वही इलाज के दौरान लापरवाही बरतने पर परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर लगाया आरोप बताया कि बार – बार झूठा आस्वासन देकर झोलाछाप डॉक्टर इलाज करते ही रह गये व स्थित में सुधार ना होने पर पूछे जाने पर झूठा आस्वासन देकर पैसा वसूलते रहे।परिजनों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कृपा दृष्टि पर बरसाती मेढ़क की तरह झोलाछाप डॉक्टर बिना डिग्री के ही इलाज कर पैसे वसूलते है व इनके लापरवाही का शिकार क्षेत्र के मरीज बन जाते है जिससे लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ जाती है।
सीएमओ को जानकारी दिये जाने के बाद भी लगाम नहीं लग सका झोलाछाप डाक्टरों पर
स्थानीय क्षेत्र की जनता बार – बार सीएमओ से झोलाछाप डाक्टरों के ऊपर लगाम लगाये जाने कि शिकायत करती रही किन्तु ना जाने क्यों सीएमओ झोलाछाप डाक्टरों पर मेहरबान बने है जिसका खामियाजा जनता को अपनी जान गवाकर भुगतना पड़ रहा है।
पुलिस चौकी पटेहरा को नहीं है घटना की जानकारी
बताया जाता है कि 25 वर्षीय श्यामू की मौत के बाद परिजन आरोप लगाते रह गये लेकिन कोई सुनने वाला नहीं मिल सका व क्षेत्रीय लोग मिलकर मामला को शान्त कराये।जबकि मजे की बात तो यह है कि घटना चौकी से महज 200 मीटर की है फिर भी पुलिस को घटना की जानकारी तक नहीं लग पायी इससे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पुलिस अपने कार्य में कितना सक्रिय है यह साफ – साफ झलकता रहा है जबकि डायल 100 व बीट के सिपाही कितना सक्रिय है अपने कार्य के प्रति की इनको घटना की भनक तक नहीं लग सकी।जबकि परिजनों के रोने की आवाज भी पूरी तरह से पुलिस चौकी पर सुनाई दे रही है किन्तु मामला आगे ना बढ़ पाये जिससे पूछे जाने पर चौकी प्रभारी उमाशंकर गिरी साफ तौर पर बता दिये कि घटना की जानकारी मुझे नहीं है।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट