झूल रही हाईटेंशन लाइन से ट्रक में आया करंट, टायरों में लगी आग, क्लीनर घायल

सीबीगंज, बरेली। बरेली रामपुर रोड पर मौत बनकर झूल रही हाईटेंशन लाइन से रविवार को फिर एक हादसा हो गया। सीबीगंज इलाके मे हाईटेंशन लाइन हादसों की वजह बनती जा रही है। तीन दिन पहले हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के बाद एक युवक की मौत हो गई थी। रविवार को परचून का सामान उतारकर फिर एक ट्रक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। ड्राइवर और हेल्पर ने भागकर अपनी जान बचाई। ट्रक के टायर जल गये। हेल्पर के ट्रक से कूदने की वजह से चोट लग गई। बताया जाता है कि दादरी ग्रेटर नोएडा का रहने वाला ड्राइवर समीर व बुलंदशहर निवासी क्लीनर आदिल दिल्ली से परचून का सामान भर कर बरेली लेकर आया था। सामान उतारने के बाद वह वापस दिल्ली की ओर जा रहा था। इसी दौरान आईटीआर फैक्ट्री के पास पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी को बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने ट्रक किनारे पर किया। इसके कारण ट्रक की बॉडी हाईटेंशन लाइन से छू गई। जिससे ट्रक के पहिए में आग लग गई और पूरी बॉडी में करंट उतर आया। ड्राइवर व क्लीनर ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई लेकिन क्लीनर आदिल घायल हो गया। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते झूल रहे हाईटेंशन लाइन से आए दिन हादसे हो रहे हैं। दो दिन पहले भी एक डीसीएम ड्राइवर की करंट उतरने से मौत हो चुकी है लेकिन उसके बाद भी विभाग के अफसर लापरवाही पर अमादा है। बिजली विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि महीनों पहले रामपुर रोड का चौड़ीकरण करने के बाद बीच में लगे खंभे नहीं हटाए। इस कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। कुछ महीने पूर्व सीबीगंज के पस्तौर गांव के निवासी पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की खंभे से टकराने से मौत हो चुकी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *