झूठी शादी व देह व्यापार का धंधा करने वाला गिरोह पकड़ा, चार गिरफ्तार

बहेड़ी, बरेली। देह व्यापार और फर्जी दस्तावेजों के जरिए झूठी शादी कराकर बुजुर्ग और विधुर पुरुषों से ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गिरोह की मास्टरमाइंड महिला पिंकी उर्फ काजल है जो लंबे समय से रुद्रपुर मे सक्रिय थी। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चंदा, बख्तावर, ताहिर और गुड्डु उर्फ शरीफ शामिल है। पूछताछ मे सामने आया कि चंदा की शादी आठ वर्ष पूर्व विकास यादव से हुई थी और उनकी एक पांच साल की बेटी भी है। पिछले दो वर्षों से वह पति से अलग रह रही थी और एक साल पहले कलकत्ता से रुद्रपुर आकर पिंकी के घर काम करने लगी। पिंकी ने ही उसे गिरोह से जोड़ा। गिरोह की कार्यप्रणाली बेहद योजनाबद्ध थी ये लोग विधुर या अकेले बुजुर्ग पुरुषों को निशाना बनाते, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शादी या लिव-इन का झांसा देकर उनसे पैसे और गहने ऐंठते और फिर महिला फरार हो जाती। गिरोह की सदस्य पिंकी पीड़ितों को फोन कर धमकाती थी कि मेरी बहन को गायब किया है। जिससे डरकर पीड़ित पुलिस में शिकायत करने से कतराते थे। पूरे गिरोह की मुख्य संचालक पिंकी है, जो देह व्यापार की आड़ मे ठगी के इस गिरोह को चला रही थी। अब तक की जांच में अन्य महिलाओं की भी संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *