झूलते तारों से भयभीत किसान, बिजली विभाग नही दे रहा ध्यान: खेतों से गुजरते बिजली के जानलेवा तार

वाराणसी/सेवापुरी- एक तरफ तो बिजली विभाग लाईन दुरूस्तीकरण के नाम पर आए दिन बिजली कटौती करता रहता है दुसरी तरफ गावों में झुलते तारों की वजह से किसान खेत जोतने व सड़को से होकर जाने से भी घबरा रहे है।खेतों व सड़को से गुजर रही एलटी लाईनों के तार इतने ढ़ीले है कि खेत में काम करते हुए हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है।जीवरामपुर गाँव के अवनीश पटेल,धर्मवीर पुत्र लेखराज पटेल के खेत से गुजरने वाली एलटी लाईन के तार इतने ज्यादा लटक रहे है कि उनके नीचे से टैक्टर भी नही निकल पा रहा है।धर्मवीर ने बताया कि जब वह अपने खेत में खड़ी फसल की ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था तो उपर से गुजर रही एलटी लाईन के झुलते तारों की वजह से बाल-बाल बचा।धर्मवीर ने बताया की इस बाबत वह कई बार बिजली विभाग वाराणसी व लालपुर उपकेन्द्र पर शिकायत कर चुका लेकिन हर बार आश्वासन मिलता है कि जल्द ही सही कर देगें लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है।विभाग की उदासीनता के चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।ऐसा अकेले जीवरामपुर गांव में ही नही हर गांव में पुरानी बिजली की लाईनों की यही स्थिति बनी हुई है कई जगह तो इन झुलते तारों की वजह से हादसे भी हो चुके लेकिन विभाग शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में है।वही इस बाबत अधिशासी अभियंता राजेंद्र पटेल का कहना है कि उक्त प्रकरण की जानकारी हमे नही थी अगर ऐसा है तो उसे कल तक दुरुस्त करा दिया जायेगा।

रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *