सीबीगंज, बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज क्षेत्र मे परसाखेड़ा मे झुमका तिराहे पर आग लगने से तीन दुकानें जलकर राख हो गई है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग पास के पेट्रोल पंप तक नही पहुंची। थाना सीबीगंज क्षेत्र के झुमका तिराहे पर रामद्वार के पास पेट्रोल पंप के नजदीक गांव परसाखेड़ा निवासी हबीब खां की परचून और इलेक्ट्रॉनिक्स की दो दुकानें है। वहीं बराबर मे तहसील खान की किराना की दुकान है। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे हबीब खां की परचून की दुकान मे किसी तरह आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान और तहसील खान की किराना की दुकान को भी अपनी चपेट मे ले लिया। आग की सूचना से पुलिस-प्रशाशन मे हड़कंप मच गया। जिस जगह पर आग लगी वहां पर रामद्वार है, जिसका मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से उद्घाटन किया जाएगा। सूचना पर इंस्पेक्टर सीबीगंज सुरेश चंद्र गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दो दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया। दमकल की गाड़ियों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्राथमिक जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव