बरेली। जिले के जीरो पॉइंट पर बड़ा बाईपास से शहर की ओर आने वालों का अब झुमका तिराहे पर स्वागत होगा। तिराहे पर बहुत जल्द ही वेलकम टू बरेली का बोर्ड लगाया जाएगा। इसके साथ ही तिराहे पर रोशनी भी बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत का भी काम होगा। नगर निगम के अधिकारियों और उद्योग बंधुओं की बैठक में इन प्रस्तावों पर सहमति बनी। उद्यमियों ने कहा कि रामपुर की ओर से आने वालों को परसाखेड़ा जीरो पॉइंट पर साफ दिखाई नहीं देता है इसलिए वहां रोशनी बढ़ाने की आवश्यकता है। उसके साथ ही वहां पर एक बड़ा बोर्ड लगाया जाए जिसमें वेलकम टू बरेली लिखा हो। इससे लोगों को पता चल जाएगा कि यहां से शहर की ओर आ सकते है। इसके साथ ही जीरो प्वाइंट से लेकर मिनी बाइपास तक जहां भी अंधेरा रहता है, वहां नए बिजली के पोल लगाए जाएंगे। बैठक में 50 नए पोल लगाने पर सहमति बनी। वही परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के अंदर सड़कों की मरम्मत के लिए 1.74 करोड़ रुपये का काम कराए जाने के बारे में अधिकारियों ने बताया। उद्यमियों ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर संतोष जताया। उन्होंने सार्वजनिक शौचालयों के अव्यवस्थित निर्माण पर आपत्ति जताई। बाहर से आने बाले व राहगीरों के लिए शौचालय बनाए जाने के लिए उचित स्थान भी बताए। बैठक में नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार ङ्क्षसह, उद्यमी सुरेश सुंदरानी, अजय शुक्ला, राजेश गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव