झुमका चौराहे पर औद्योगिक टाउनशिप को लेकर उद्यमियों मे उत्साह, उद्यमी कर रहे आवेदन

बरेली। बीडीए ने झुमका चौराहे से कुछ दूरी पर नए बाईपास पर रहपुरा जागीर गांव की भूमि पर बरेली औद्योगिक टाउनशिप बसाने के लिए जमीन की खरीदारी के लिए तैयारी शुरू कर दी है। यह ऐसी पहली औद्योगिक टाउनशिप होगी। जिसे प्राधिकरण बसाने जा रहा है। मंगलवार की शाम बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए की मौजूदगी में वर्चुअल अरिनम कंसल्टेंसी सर्विसेज ने इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रजेंटेशन कर डिजाइन व अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। इसको लेकर हो रहे डिमांड सर्वे में उद्यमियों के आवेदन आने शुरू हो गए है। मंगलवार की शाम को कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि टाउनशिप करीब 250 एकड़ में तैयार करने की योजना है। यहां पर उद्यमियों के लिए सभी सुविधाएं होंगी। प्राधिकरण इसको लेकर भूखंडों का डिमांड सर्वे शुरू कर दिया है। अभी तक करीब 150 आवेदन आ चुके है। 500 के करीब भूखंड की योजना है। उन्होंने बताया कि नई औद्योगिक टाउनशिप में चार जोन होंगे। टाउनशिप में ट्रांसपोर्ट नगर, इंडस्ट्रियल पार्क, लॉजिस्टिक्स पार्क और वेयरहाउस, परिवहन सेवाओं की बेहतर सुविधा होगी। इसके लिए जरूरत के हिसाब से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को भी विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टाउनशिप के साथ ट्रांसपोर्ट नगर एवं लाजिस्टिक हब बनेगा। लकड़ी के उत्पाद और जरी का काम करने वाले कामगारों के लिए सेंटर स्थापित किया जाएगा। इस दौरान सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि बरेली सहित अन्य जगहों के लिए यह औद्योगिक टाउनशिप उद्यमियों के लिए काफी बेहतर है। पहले की कई समस्याएं आती थी, लेकिन इसके हो जाने से कई समस्याओं का निदान हो जाएगा। बीडीए के सचिव योगेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता एपीएन सिंह, सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सोसाइटी के उपाध्यक्ष विनय खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष शिवम गुप्ता आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *