बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार बुधवार को फतेहगंज पश्चिमी पहुंचे और सभी से होली मिलकर बधाई दी। जनप्रतिनिधियों से पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की अपील की। झारखंड राज्यपाल बुधवार को भाजपा नेता आशीष अग्रवाल के आवास पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं से और जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। सांसद कार्यकाल मे बाइक पर बैठकर प्रचार करने की यादें ताजा की। इसके साथ ही सभी पार्टी नेताओं को रांची राजभवन आने का न्यौता भी दिया। इस दौरान विधायक डॉ. डीसी वर्मा, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष वीरेंद्र गंगवार वीरू, भाजपा जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा, हरीश गंगवार, शंशाक अग्रवाल, सनी सिंह, नरेश एरन, विनोद अग्रवाल, दौलत राम गुप्ता, गोविंद गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव