बरेली- झारखंड के प्रथम नागरिक और एक समय में बरेली की राजनीति के सूरमा महामहिम संतोष गंगवार का प्रवास आजकल अपने ग्रह जनपद में है. पिछले दो दिन से भारत सेवा ट्रस्ट पर प्रवास कर रहे हैं बरेली की जनता जिसने उनको लोकसभा के गलियारों से लेकर महामहिम राज्यपाल तक पहुंचा दिया आज भी उनका चुंबकीय गुण जीवंत है ट्रस्ट पर आते ही बरेली की जनता का देर रात तक जमाबड़ा बना रहता . दीपावली की शुभकामनाएं देने के लिए बरेली की हर शख्सियत इस दरवाजे पर अपनी उपस्थिति दर्ज करना चाहती है. जहां मंडल के हर महत्वपूर्ण व्यक्ति सुबह से लेकर शाम तक पहुंचते हैं. इसी क्रम में आज राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक एवं लोकमनी लाल स्टेट अवार्ड विनर लाल बहादुर गंगवार पीलीभीत क्षेत्र के पूर्व विधायक किशन लाल राजपूत. गीता सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित हरिओम गौतम और भारत विकास परिषद के प्रांतीय सचिव राहुल यदुवंशी भारत सेवक समाज के जिला अध्यक्ष किशन स्वरूप सक्सेना के साथ अपनी पूरी टीम को लेकर जा पहुंचे.. बुके देकर और मिठाई खिलाकर पूरी टीम ने महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार का हृदय से स्वागत किया. हर किसी के हाल-चाल पूछना और स्वागत सत्कार करना राज्यपाल महोदय की आदत में शामिल है प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गंगवार ने बताया झारखंड रहते हुए भी लगभग प्रत्येक दिन राज्यपाल महोदय से संवाद स्थापित होता है. बरेली के बारे में सबसे पहले जानकारी प्राप्त करते हैं उनको दूर रहकर भी बरेली की बहुत चिंता रहती है लाल बहादुर गंगवार ने अर्बन बैंक की अध्यक्ष Shruti गंगवार तथा उनके पति सुबोध सचान को भी बधाई प्रेषित की।
झारखंड के राज्यपाल को दीपावली की बधाई देने वालों का लगा रहा तांता
