*क्रीड़ा भारती द्वारा आर्चरी नेशनल विजेता बालिकाओ का हुआ स्वागत।
चंदौली- बेटियों के 5 पदक की बदौलत यूपी तीरंदाजी टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान पाया।आज उन बेटियों का स्वागत डीडीयू रेलवे स्टेशन (मुगलसराय) पर क्रीड़ा भारती की तरफ से स्वागत किया गया।चंदौली क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष कुमार नन्दजी ने बताया की तीरंदाजी के पांच मेडलिस्ट खिलाड़ियो में सुनीता तथा सुप्रिया चंदौली जनपद से थी जो जिले के लिए गर्व की बात है।जिले में बॉक्सिंग तथा तीरंदाजी जैसे खेल में अब जनपद के खिलाड़ी प्रदेश-राष्ट्र में अपना हुनर दिखा रहे है।यू. पी.आर्चरी टीम मुख्य कोच राकेश सिंह,बालिका आर्चरी कोच महेंद्र कुमार तथा भरत कुमार टीम मैनेजर के रूप में टीम के साथ थे जिन्होंने बताया की महिमा मिश्रा,दीपिका पाण्डेय,तनु कुमारी,सुनीता भारद्वाज,सुप्रिया सिंह सभी खिलाड़ियो ने सिल्वर मेडल जीती।जिला आर्चरी सचिव गोविन्द खरवार,अभय खरवार,कृष्ण,क्रीड़ा भारती सहमंत्री विकास राज, अजीत, कुंदन, अमित, डब्लू,वी.के.सिंह इत्यादि खिलाड़ियो के स्वागत में उपस्थित थे।
रिपोर्ट- रंधा सिंह चंदौली