बरेली। सोमवार को एसटीएफ बरेली ने झारखंड के अफीम तस्कर को तीन किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर यह अफीम बदायूं जनपद मे सप्लाई करने के लिए लेकर आया था। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एसटीएफ ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी हरिगिरी निवासी पत्थलगड़ा जिला चतरा झारखंड का है। आरोपी ने पूछताछ मे बताया कि चतरा के ही रहने वाले तस्कर लेखराज उर्फ टाइगर के लिए वह काम करता है। लेखराज उर्फ टाइगर के इशारे पर ही गिरोह बरेली व आस पास के जनपदों में मादक पदार्थों की सप्लाई करता है। बरेली, मुरादाबाद आसपास के जिलों में ऑन डिमांड चरस पहुंचाई जाती है। अब यह अफीम बदायूं मे पहुंचनी थी। उसी के इशारे पर तीन किलो अफीम लेकर बदायूं के नवादा निवासी वीरपाल के लिए सप्लाई लेकर निकला था। नवादा में ही उसे सप्लाई देनी थी लेकिन एसटीएफ ने उसे धर लिया। एसटीएफ तस्कर से पूछताछ मे जुटी है।।
बरेली से कपिल यादव