आज़मगढ़ : सरायमीर थाना क्षेत्र केलेडूवावर निवासिनी साफिया पत्नी मुजम्मिल ने तहरीर देकर दो लोगो के खिलाफ धोखाधडी का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर मे आरोप है की 30 दिसंबर 2017 को उसके बेटे राबिश को मलेशिया मे सेल्समैन की नौकरी दिलाने के लिए 80,000 रूपये ले कर भेजे लेकिन जिस दिन उसका बेटा मलेशिया पहुचा उसी दिन उसका वीजा खत्म था। उसका बेटा फस गया इस बात की जानकारी जब घर पर हुई तो उसका खाना पीना सब छूट गया। आरोपी शैलेश पुत्र रामनयन निवासी पारा व रिजवान पुत्र अंसार निवासी छित्तेपुर से कही कि सभी पैसा वापस कर दे व उसके बेटे को मलेशिया से वापस बुला दे लेकिन यह दोनो लोग आना कानी करते रहे। उसका बेटा वहा पर बुरी तरह से फसा हुआ है। बेटे की चिन्ता मे सभी परिज़नों का खाना पीना सब छूट गया है, माँ की तबियत खराब हो गयी है जिस पर शैलेश पुत्र रामनयन निवासी पारा व रिजवान पुत्र अंसार निवासी छित्तेपुर के विरूद्ध 419, 420, 406 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़