झमाझम बारिश से बदला बरेली का मौसम, अभी तीन दिन और बरसेंगे बदरा

बरेली। रिमझिम बारिश से बरेली का मौसम बदल गया है। दो सप्ताह पहले तक जहां चिलचिलाती गर्मी मे एसी भी काम नही कर रहे थे। वही अब लगातार बारिश से तापमान लुढ़क गया है। बरेली और आस-पास के इलाकों में भी लगातार बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिस कारण लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा होने से आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। हालत यह है कि जुलाई मे दिन और रात का तापमान मार्च जैसा हो गया है। कई घरों मे एसी-कूलर भी बंद हो गए हैं। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अभी कम से कम तीन दिनों तक बारिश के आसार है। सप्ताह भर आसमान में बादल छाए रहेंगे। उसके बाद धूप निकलने और तापमान बढ़ने का अनुमान है। गुरुवार की शाम से शुरू हुई बारिश पूरी रात रुक-रुककर होती रही। शुक्रवार की सुबह से लेकर शाम तक एक बार भी धूप नही निकली। पूरा दिन रिमझिम बारिश होती रही। बीच में कई बार तेज बारिश भी हुई। आसमान साफ हुआ तो बमुश्किल आधे घंटे के लिए और दोबारा रिमझिम बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार बीते 24 घंटे में 54.4 एमएम बारिश हो चुकी है। जुलाई माह की बात करें तो शुरुआती 5 दिनों में 170 एमएम से अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग ने यह भी अनुमान जताया है कि अभी अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार बने हुए हैं। जुलाई माह में सबसे अधिक बारिश 2016 में हुई थी और 706.2 एमएम बारिश हुई थी। वही चौबीस घंटे में सबसे अधिक बारिश की बात करें तो 1978 में 17 जुलाई को 256.6 एमएम बारिश हुई थी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *