हरिद्वार/रुड़की – ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नवीन मंडी में छापामार कार्रवाई के दौरान कई आढ़तियों के रिकॉर्ड चेक किये। लेकिन आढ़ती माल आने जाने का कोई ब्यौरा नही दिखा पाए। इसके साथ ही मंडी समिति के सचिव को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। और प्रकरण की जांच के लिए कमेटी का गठन भी किया गया।
रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल ने आज बड़ी कारवाई करते हुए मंडी परिषद में अचानक छापेमारी की। इस दौरान करीब आधा दर्जन दुकानों के रिकॉर्ड चेक किये। इन मंडी व्यापारियों के पास माल आने और ना जाने का कोई रिकॉर्ड मिलने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद वह मंडी समिति के दफ्तर पहुंची यहां पर मंडी समिति के अधिकारियों से पूछताछ की। मंडी समिति के अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के किसी के किसी भी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर जेएम का पारा चढ़ गया उन्होंने मंडी समिति सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 2 दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है। साथ ही पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए एक कमेटी गठित कर दी। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जो खामियां मिली है उसकी छानबीन शुरु कर दी गई है। जांच के बाद दोषियो पर कार्रवाई की जाएगी।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट