बिहार: हाजीपुर (वैशाली) ज़िले के महुआ अनुमणडल क्षेत्र के पातेपूर प्रखंड स्थित डढुआ गांव में ज्योति राव फूले परिषद के बैनर तले माली( मालाकार) समाज की बैठक संपन्न हुई । जिसकी अध्यक्षता पातेपुर प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर भगत ने की जबकि संचालन चंदन कुमार ने किया।बैठक का मुख्य उद्देश संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श किया गया। उपस्थित लोगों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया एवं राजनीति में हिस्सेदारी नहीं मिलने पर ठगा सा महसूस कर रहा है। सभी लोगों ने केंद्र सरकार से महात्मा ज्योतिबा फुले एवं भारत के प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की गई।सभी लोगों ने विशेष रूप से शिक्षा पर भी फोकस किया गया एवं अंत में एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।। बैठक में विचार प्रकट करने में संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुधीर मालाकार, जिला अध्यक्ष चंदेश्वर भगत, सुरेन्द्र भगत, शत्रुहन भगत,राम किशोर भगत,अनिल भगत,राम एकबाल भगत,दिलीप भगत,पावन कुमार,दिनेश कुमार, संजीव कुमार, अजय कुमार मालाकार, दीप नारायण भगत, सुरेंद्र भगत,अभिषेक कुमार, राजू मला कार, विश्वनाथ भगत, शत्रुघन भगत आदि लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट: शराफत खान, महुआ अनुमंडल- वैशाली।