बिहार: वैशाली जिले केमहुआ प्रखंड क्षेत्र कन्हौली मे ज्योतिबा फुले परिषद के बैनर तले माली समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया| बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार मालाकार ने कहा कि आजादी के सात दशक बाद भी इस समाज को पिछड़े हुये है , जहां सभी जाति आगे निकल चुकी है वही माली समाज के लोग आज भी राजनीतिक ,आर्थिक एवं शैक्षिक रूप से विकसित नहीं हो पाए हैं इसके लिए उन्होंने इस समाज मे शिक्षा की कमी बताई | परिषद के उपेंद्र भगत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने समाज के लोगों को शैक्षणिक मजबूती के साथ आर्थिक विकास एवं राजनीतिक पकड़ बनाने का भी आह्वान किया| बैठक में प्रदेश महासचिव अजय मालाकार ,जिला अध्यक्ष चन्देश्वर भगत , चुलाई भगत, लालू भगत, शंकर भगत , राजेश भगत , अशोकभगत, हरेन्द्र भगत , दिलीप मालाकार आदि ने संबोधित किया।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार