ज्यादा से ज्यादा समय बच्चों के साथ बिताएं माता-पिता होगा बेहतर समाज का निर्माण

बरेली- भावी पीढ़ी को समर्पित कार्यक्रम बस थोड़ा सा के प्रमुख दिनेश पाठक की वेबसाइट की लांचिंग प्रदेश के काबीना मंत्री बरेली के प्रभारी बृजेश पाठक ने बटन दबाकर किया। बच्चों के बेहतर लालन पालन एवं अच्छी परवरिश को लेकर दिनेश पाठक द्वारा बस थोड़ा सा पुस्तक लिखी गई जिस पर ऑल इंडिया रेडियो आकाशवाणी द्वारा धारावाहिक बनाए गए साथ ही डीडी उत्तर प्रदेश चैनल द्वारा धारावाहिकों का भी प्रसारण किया गया। विभिन्न शहरों में बेहतरीन पत्रकारिता जगत में अपना नाम कमाने वाले दिनेश पाठक का मानना है कि माता-पिता बच्चों के जितना करीब रहेंगे, उनमें अच्छे संस्कार भरेंगे, जितनी अच्छी परवरिश माता-पिता देंगे बच्चे उतना ही अच्छा रिस्पांस आपको देंगे। साथ ही एक बेहतर समाज का निर्माण भी करेंगे।
काबीना मंत्री बृजेश पाठक जी ने भावी पीढ़ी को समर्पित कार्यक्रम अभियान बस थोड़ा सा की सराहना करते हुए कहा इस कार्यक्रम में जो भी सहयोग शासन स्तर या उनके द्वारा हो सकता है वह देंगे क्योंकि यह बेच नन्हे मुन्ने बेहतर भविष्य के लिए छेड़ी गई एक मुहिम है। कार्यक्रम को जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने भी संबोधित किया।
भारत विकास परिषद की ओर से स्वच्छता अभियान को लेकर कपड़े के थैले वितरित किए गए साथ ही पॉलिथीन से मुक्ति के लिए आवाहन भी किया गया।
बिल्सी विधायक आर.के.शर्मा सहित जिले के समस्त शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नवनीत अग्रवाल, डॉ. अवनीश यादव, रवि प्रकाश शर्मा, डॉ.रामश्री, हिमांशु छाबड़ा हरिनंदन यदुवंशी, प्रभात सक्सेना जसवंत सिंह, पंकज अग्रवाल, डा.रीता शर्मा,चांदनी मिश्रा आदि सहित शहर के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राहुल यदुवंशी सचिव भारत विकास परिषद नाथ नगरी बरेली ने किया।

– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *