जोर दार बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित: घरों में भर जाता है पानी

तेंदूखेड़ा/मध्यप्रदेश- सोमवार की शाम से हो रही बारिस ने किया लोगों को हाल बेहाल।
कहने को तो शासन का काम सड़क , बिजली , पानी के लिये जोरों पर है लेकिन , तेंदूखेड़ा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 8 की स्थिती बिल्कुल अलग है ।जी हाँ आप भी इस तस्वीर को देख कर अंदाजा लगा सकते हैं कि वार्ड वासियों को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा होगा ।
मुहल्ले में गलियों और नालियों की हालत खराब है। कारण वार्ड में बनी नालियों से पानी की निकासी के उचित प्रबंध नहीं हैं, और कुछ जगह तो अभी तक नालियां ही नहीं बनाई गयीं जिसके कारण जरा सी बारिश होने पर भी घरों व नालियों का पानी गलियों में बहने लगता है। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है। कई वर्षो से व्याप्त समस्या के समाधान के लिए स्थानीय बाशिंदों ने अधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगा रहे हैं, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।
कुछ जगह तो सी सी रोड और नाली तो दूर की बात हार्डमुरम भी नहीं डलवाई जिससे लोगों को बजार, स्कूल , अस्पताल और ड्यूटी जाने में कीचड़ भरी गलियों से होकर निकलना पड़ता है । जो भारी मुसीबत बनी हुई है
और जिस जगह सीसी रोड बनी भी है तो पानी की निकासी के उचित प्रबंध न होने के कारण नालियों में पानी भरने के बाद गलियों में ओवर फ्लो करता रहता है। बारिश के मौसम के दौरान नालियों का गंदा पानी एवं उसके साथ बह कर आने वाली गंदगी लोगों के घरों के बाहर जमा हो जाती है। बारिश के बाद भी कई दिनों तक पानी जमा ही रहता है।
वार्ड के परवेश जैन , हीरा डॉक्टर , सोनू साहू , दीपक विश्वकर्मा , सुल्तान ठाकुर रामसेवक विश्वकर्मा ने मुहल्ले की समस्यायें व्यक्त की ।
इनसे फोन पर किया सम्पर्क:-
टेंडर हो गया है, वर्क ऑर्डर होते ही नालियों का काम शुरू हो जायेगा।
cmo पाठक जी (तेंदूखेड़ा )
– तेंदूखेड़ा से गोपाल शास्त्री की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *