जोधपुर में नए मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने किया कार्यभार ग्रहण

बाड़मेर/राजस्थान- जोधपुर में नए मंडल रेल प्रबंधक के पद पर उत्तर रेलवे दिल्ली में कार्यरत रहे चीफ इलेक्ट्रिकल लोको इंजीनियर पंकज कुमार सिंह ने आज डी आर एम गीतिका पाण्डेय से जोधपुर डीआरएम का पदभार ग्रहण किया l

सिंह 1992 बैच के रेल्वे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सर्विस के अधिकारी है और आजकल उत्तर रेलवे में कार्यरत हैं। ईस्टर्न रेलवे इंटर कॉलेज, मुगलसराय से 12वीं कक्षा तक पढ़ाई करने के साथ ही उन्होंने मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलोजी से इंजीनियरिंग डिग्री करने के बाद आईआईटी दिल्ली से मास्टर डिग्री हासिल की और सीएमसी लिमिटेड में बतौर कम्प्यूटर इंजीनियर की नौकरी शुरू की इसके बाद वे रेल्वे सेवाओं में आए और इरकॉन कंपनी से कार्य शुरू किया।

पूर्व डीआरएम गीतिका पांडेय ने 19 अक्टूबर 2020 को कार्यभार ग्रहण किया था। उनके कार्यकाल के शुरूआती दौर में कोरोना महामारी आई, जिसमें उन्होंने रेल संचालन और रेलवे कर्मचारियों के लिए बेहतर प्रबंधन में शानदार कार्यकुशलता दिखाई। जोधपुर मंडल में रेल्वे पटरियों का दोहरीकरण व विद्युतीकरण के दोनों प्रोजेक्ट में वे हमेशा सक्रिय रही ओर मार्च महिने तक बाड़मेर रेल्वे स्टेशन तक इलेक्ट्रिक सहित लम्बी दूरी की दक्षिण भारत के लिए
रेलगाड़ियों को शुरू करने सहित विधुतिकरण करने के लिए प्रयासरत थी और डीआरएम गीतिका पांडेय के नियुक्ति का आदेश पेंडिंग रखे गए है।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *