‘जॉब फेयर’ ने खोली युवाओं के सुनहरे भविष्य की राह: राजस्थान डिजिफेस्ट

बीकानेर – राजस्थान डिजिफेस्ट के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित हुए जाॅब फेयर ने पहले दिन हजारों युवाओं के सुनहरे भविष्य की राह खोल दी। आंखों में चमक, हाथों में आॅफर लेटर थामे नौजवान अलग ही जोश में नजर आए।

जोधपुर के आलिंद गोयल को जाॅब फेयर में लाॅयन मैनपावर साॅल्यूशन की तरफ से आॅफर लेटर प्राप्त हुआ। बीकानेर के ईसीबी काॅलेज से इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष में पढ़ाई कर रहे आलिन्द को इंटरव्यू के तुरंत बाद जाॅब मिलना बेहतरीन अनुभव था। आलिंद ने बताया कि जाॅब फेयर में इंटरव्यू देने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा और इस जाॅब फेयर के माध्यम से वे अपनी डिग्री पूरी करने से पहले ही जाॅब प्राप्त करने सफल रहे। सरकार का धन्यवाद देते हुए आलिंद इस जाॅब फेयर को युवाओं के लिए बड़ा अवसर बताते हैं।

बूंदी के अमनदीप सिह हाड़ा बड़ी उम्मीद और आंखों में चमक लिए अपना आॅफर लेटर दिखाते हुए कहते हैं कि उन्हें अपने एक दोस्त के जरिये इस जाॅब फेयर की जानकारी मिली। बीएससी नर्सिंग स्टूडेंट अमनदीप को कॅरियर रूट कम्पनी में 14 हजार रुपये प्रति महीने पर नियुक्ति मिली। अमनदीप का कहना है कि इस तरह के जाॅब फेयर उनके जैसे हजारों नौजवान बेरोजगार युवाओं के लिए उम्मीद की एक नवकिरण साबित हो रहे हैं।
बीकानेर की शिवानी घारू हाथों में अपाॅइंटमेंट लेटर थामे बहुत खुश हैं। शिवानी बताती हैं कि उन्हें समृद्धि इंडस्ट्री सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आॅफर लेटर मिला है। वर्तमान में वह बीकाॅम कर रही है। शिवानी कहती है कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें इतनी जल्दी घर बैठे ही नौकरी मिल जाएगी। उन्होंने जब यह जानकारी अपने परिवार को दी तो सब बहुत खुश हुए। शिवानी का कहना है कि सरकार को इस प्रकार के फेयर नियमित रूप से लगाने चाहिए।

बीकानेर के राहिल खान को जाॅब फेयर में कॅरियर रूट कम्पनी में 14 हजार रुपये प्रतिमाह के वेतन पर जाॅब मिली। बी-टेक की पढ़ाई कर रहे राहिल का कहना है कि उन्हें पहली बार ऐसे जाॅब फेयर में आने का अवसर मिला। इस आयोजन के माध्यम से उन्हें एक नया अनुभव भी प्राप्त हुआ जिसका लाभ वे अपने जीवन में कर सकेंगे। राहिल इस आयोजन के लिए सरकार को धन्यवाद देते हैं।

दिनेश लूणिया सादड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *