लखनऊ – कारागार विभाग में जेल अधीक्षक और डिप्टी जेलर के 146 पद प्रोन्नति के माध्यम से भरे जाएंगे। इसके लिए उप्र लोक सेवा आयोग में जल्द ही विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक होगी। साथ ही खाली पड़े 3638 बंदी रक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए इसी महीने के अंत तक विज्ञापन निकलेगा।
इस बाबत कारागार विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रमुख सचिव कारागार अरविंद कुमार ने बताया कि विभाग में खाली पड़े पदों को भरने की कवायद तेज कर दी गई है। बड़ी संख्या में बंदी रक्षकों के पद रिक्त हैं। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को भर्ती के लिए अधियाचन (प्रस्ताव) भेजा जा चुका है।
इस माह के अंत तक बंदी रक्षक के 3638 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। बताया कि जेल अधीक्षक के 10 और डिप्टी जेलर के 136 पद प्रोन्नति से भरे जाएंगे। इसके लिए भी कवायद तेज हो गई है। उप्र लोक सेवा आयोग से डीपीसी के लिए समय मांगा गया है।
2016 के अभ्यर्थियों को भी मिलेगा मौका अरविंद कुमार ने बताया कि नवंबर 2016 में 2311 जेल वार्डर की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इसमें मौका दिया जाएगा। वजह, इस भर्ती को शासन स्तर से निरस्त किया गया था। जेल वार्डर पुरुष के 1759 पदों के लिए 229848 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। वहीं महिला वार्डर के 552 पदों केलिए 70541 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। सरकार बदलने और नियमावली में हुए बदलाव के बाद इस प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया था।
31 अगस्त तक सभी जेलों में सीसीटीवी कैमरे उन्होंने बताया कि मौजूदा समय 48 जेल पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों से लैस हैं। बाकी जेलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम तेजी के साथ चल रहा है।यह काम पूरा करने के लिए 31 अगस्त की डेडलाइन रखी गई है।
वहीं, 4 जी युक्त जैमर लगाने के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन का इंतजार है। लगभग एक दर्जन जेलों में मोबाइल जैमर लगाए गए थे, जो 3 जी फ्रिक्वेंसी पर ही प्रभावी हो रहे थे। ऐसे में अन्य जेलों में जैमर लगाने की प्रक्रिया रोक दी गई है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन मिलने के बाद अन्य जेलों में जैमर लगेंगे। इसके लिए विभाग के पास पैसों की कमी नहीं है।
– सुनील चौधरी, सहारनपुर