बिहार: छपरा जिले के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत गोविंदचक में रविवार को जे0 जे0 फाउंडेशन के सौजन्य से , निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस जांच शिविर में बिहार के नामी गिरामी अस्पतालों के डॉक्टर ने अपनी अपनी टीम के साथ जांच संबंधित सभी उपकरणों के साथ शामिल हुये , जिसमे मुख्यरूप से पारस हॉस्पिटल पटना, अनामिका अर्थोपैथी के डॉक्टर पंकज कुमार सिंह, अखण्ड ज्योति आई हॉस्पिटल, रुबन हॉस्पिटल पटना। इस जांच शिविर में पांच सौ से भी अधिक लोगों का फ्री में अनेकों प्रकार का स्वास्थ्य जांच कर दवा दिया गया।शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखना होगा। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीएमपी के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि, मन स्वस्थ रहना ज्यादा जरूरी है ।मन स्वस्थ है तो तन भी स्वस्थ रहेगा। नशा सारे सद्गुणों को समाप्त कर देती है। शराब पीने से मन भी बीमार हो जाता है तथा शरीर पूरी तरह नष्ट हो जाता है। स्वस्थ रहने के लिए नशा छोड़ना होगा।कार्यक्रम के अंत मे जे जे फाउंडेशन ने सचिव ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।इस अवसर पर मुख्यरूप से विधान पार्षद बीरेंद्र नारायण यादव,विधानपार्षद सच्चिदानंद राय,विधायक रामानुज प्रसाद,स्वयं प्रकाश,जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप,शशि प्रताप शाही,इंदु देवी तथा सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
-गोपाल सहनी, ब्यूरोचीफ; छपरा- बिहार