बरेली। जनपद के थाना सीबीगंज पुलिस खनन को लेकर अक्सर सवालों में रहती है। हाल ही मे खनन माफिया के पक्ष में किसानों की फटकार लगाते सीबीगंज इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल हुआ था, अब खनन की जेसीबी की टक्कर से इंटर की होनहार छात्रा शिवानी पाठक ने दम तोड़ दिया। शिवानी के पिता को खनन माफिया धमकी दे रहा है। आरोप है कि पुलिस मामले मे कार्रवाई नही कर रही है। लखनऊ-दिल्ली हाईवे से गांव पुन्नापुर मार्ग पर सरदार की कोठी के सामने 22 अप्रैल को यह घटना हुई थी। पुन्नापुर गांव के निवासी अनुभव पाठक अपनी भतीजी 18 शिवानी पाठक के साथ बाइक से जा रहे थे। तभी सामने से तेजी से आती खनन माफिया की जेसीबी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे अनुभव को चोटें आई जबकि शिवानी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे परिजनों ने मिनी बाईपास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां वह नौ दिन तक कोमा मे रही। बुधवार रात शिवानी ने दम तोड़ दिया। शिवानी के पिता अरविंद पाठक ने बताया कि अनुभव ने जेसीबी नंबर के आधार पर खनन माफिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। इसके बाद भी आज तक पुलिस ने गिरफ्तारी नही की। शिवानी की मौत के बाद भी उन्होंने सीबीगंज थाना पुलिस को सूचना दी लेकिन सुनवाई नही हुई। फिर 1076 पर कॉल की तो पुलिस ने पंचनामा भरवाया। अरविंद पाठक ने बताया कि जेसीबी मालिक उन्हें धमकी दिलवा रहा है कि वह मुकदमा वापस ले लें। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी शिवानी इंटर की छात्रा थी और काफी होनहार थी। उसकी आत्मा को तभी शांति मिलेगी जब खनन माफिया पर ठोस कार्रवाई हो। वह एसएसपी से मिलकर शिकायत करेंगे।।
बरेली से कपिल यादव