बरेली- जनता इंग्लिश इंटर कॉलेज नकटिया बरेली में कल से चल रही दो दिवसीय इंटर कॉलेज प्रतियोगिता व साइंस,आर्ट व क्राफ्ट प्रदर्शनी का आज समापन हो गया जिसके मुख्य अतिथि रहे श्री सारंग गुप्ता जी जेसीज क्लब के अध्यक्ष व ‘तारे जमीन पर’ स्कूल के प्रबंधक ।
आपने प्रतियोगिता में में भाग ले रहे दूसरे स्कूल से आए बच्चों के विभिन्न मॉडलों को खूब सराहा ।
आप स्वयं तारे जमीन पर स्कूल के प्रबंधक हैं आपने बच्चों की प्रतिभा को बखूबी निरीक्षण कर बच्चों में प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर बच्चों को सम्मानित किया । जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल की कक्षा 6 की विद्यार्थी सोफिया प्रथम, जनता स्कूल की कक्षा 5 की छात्राएं हुमैरा वाहिद माहिरा आरिफ गुलनाज द्वितीय स्थान पर तथा कक्षा के जी की छात्र-छात्राएं सबा माहिरा शान आफिया तृतीय स्थान पर रहे।
विज्ञान मॉडल में शाबान रजा खान जनता स्कूल प्रथम स्थान पर काशिफा कमपोजिट स्कूल पदारथपुर विज्ञान मॉडल सूक्ष्मजीव द्वितीय स्थान कक्षा 11 के हसीब खान डीएनए का मॉडल प्रस्तुत तृतीय स्थान पर रहे।
आर्ट एंड क्राफ्ट में रांची कक्षा 9 जनता स्कूल ने ग्लास पेंटिंग बनाकर प्रथम स्थान हासिल किया द्वितीय स्थान पर कक्षा 9 की परिवा मानसी भारत का नक्शा चिप द्वारा बनाकर द्वितीय स्थान पर रही तथा ऑक्सफोर्ड स्कूल के कक्षा 9 की हिंदी में कागज की डॉल्स बनाकर तृतीय स्थान हासिल किया।
सारंग गुप्ता जी ने बच्चों को प्रेस करते हुए कहा कि हम चाहे जहां भी रहे अपने शिक्षकों को सदैव गौरवान्वित करवाते रहें। विद्यालय के प्रबंधक श्री हाजी इकबाल एडवोकेट जी द्वारा सारण जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा उन्होंने कार्यक्रम में आने के लिए सारण जी को धन्यवाद कहा
राष्ट्रीय विज्ञान संचारक एवं राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा और जिला इको क्लब प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा व कौसर अली जिला पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष जी ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम का समापन करते हुए बच्चों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया साथ ही बच्चों को उनके द्वारा बनाए गए मॉडलों के लिए खूब सराहा तथा भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस दो दिवसीय साइंस आर्ट क्राफ्ट प्रदर्शनी व प्रतियोगिता में कंपोजिट स्कूल पदारथपुर वह कंपोजिट्स स्कूल सैदपुर खजुरिया का विशेष योगदान रहा वहां के शिक्षक गण में श्रीमती सादिया श्रीमती मोबीन श्री समीर खान जी उपस्थित रहे।
विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर जीने सभी का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बधाई दी साथ ही उन्होंने इस प्रकार की प्रतियोगिता का प्रदर्शनी को भविष्य में कराते रहने का आश्वासन दिया विद्यालय के प्रधानाचार्या ज़ैनब ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि व अतिथि गण सभी शिक्षक प्रिया सिंह किरण दीपशिखा सिंह, शिवम कुमार, फरीन सविता शिवा आदि का धन्यवाद अदा किया।
– बरेली से पी के शर्मा