जेसीआई ने प्रधानमंत्री जी को पत्र भेजकर दी जन्मदिन की शुभकामनाएं :रखी पत्रकारों की समस्याएं

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया(रजि.) संगठन ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की है।

संगठन ने इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी को पत्र भेजकर कहा है कि पत्रकार गण भी पूरी ईमानदारी के साथ देश को हर खबर दिखाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं परंतु आज जबकि पत्रकारों पर चौतरफा हमले हो रहे हैं और पत्रकार अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है, ऐसी स्थिति में पत्रकार आपकी तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है और उम्मीद करता है कि आप पत्रकारों के कल्याण के लिए भी कुछ बेहतर करेंगे। इसके तहत पत्रकार साथी चाहते है कि सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं से उनको वंचित न किया जाए एवं पत्रकारों के लिए अलग कानून बनाकर उसकी योग्यता एवं कार्य का निर्धारण किया जाए ताकि पत्रकार भी बिना किसी भय के अपना कार्य यथोचित ढंग से कर सकें।


आज शिक्षित पत्रकार जहां एक तरफ अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ नाम मात्र के पढ़ें लोग लगातार पत्रकारिता को कलंकित कर रहे है जो कि योग्य पत्रकारों के लिए चिंता का विषय है।
इनके अतिरिक्त अन्य पत्रकार जो कि जिले स्तर के न होकर तहसील या स्थानीय स्तर पर कार्य कर रहे हैं उन्हें किसी प्रकार की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है जबकि वास्तविकता यह है कि जो समाचार हम देखते हैं पढ़ते हैं उसमें उनकी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है जबकि उन्हें किसी प्रकार की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। उनके हित के लिए भी कार्य किया जाना अति आवश्यक है।
संगठन के अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने भेजे पत्र मे कहा है कि
आज जब भारत पूरी तरीके से डिजिटलीकरण की तरफ बढ़ रहा है तब ऐसी स्थिति में दैनिक समाचार पत्रों को भी डिजिटल रूप दिया जाना अति आवश्यक है।
अतः ई-पेपर को भी मान्यता देने का कष्ट करें ताकि छोटे व मध्यम समाचार पत्रों को महंगे कागज और संसाधनों से छुटकारा मिल सके। इसके साथ ही डिजिटल मीडिया के तहत जो न्यूज पोर्टल आज चलन में हैं उन्हे भी पंजीकृत किया जाए जिससे वे बेखौफ होकर अपने कार्य को अंजाम दे सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *