आंवला, बरेली। इस कलयुग मे भी ईमानदारी कायम है। एक व्यक्ति ने सड़क पर मिले लाखों रुपये कीमत के जेवर और नकदी से भरे बैग को मालिक तलाश कर उसे वापस लौटा दिया। इस ईमानदारी की मिशाल की कस्बे मे चर्चा का विषय बनी हुई है। कस्बे के मोहल्ला कालीधाम निवासी भोलेराम ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे वे पुरैना से बाइक से घर लौट रहे थे। उनकी बाइक पर बंधा बैग किसी तरह खुलकर गिर गया। जिसमे करीब 10 तोला सोने और आधा किलो चांदी के जेवर एवं 40 हजार रुपये नकद रखे थे। इस बीच मोहल्ला लठैता निवासी सपले सिंह चौहान को बैग मिलने पर उन्होंने भोलेराम को इसकी जानकारी दी और घर बुलाकर बैग चेक कराकर संपूर्ण जेवर व नकदी उन्हें लौटा दी। बैग वापस मिलने पर भोलेराम की खुशी का ठिकाना नही रहा। सपले सिंह चौहान ने बताया कि बैग मे करीब 14 लाख रुपये मूल्य के जेवर और नकदी थी। यह उन्हें मिला तो उन्होंने इसे दूसरे की अमानत समझकर ही उठाया। उनके मन मे कहीं भी लालच नही जागा। एक पल जेवर मिलने की खुशी तो हुई लेकिन फिर मन मे आया कि दूसरे की मेहनत की कमाई से स्वयं की खुशी टिकाऊ नही होती है।।
बरेली से कपिल यादव
