जेल में सजा काट रहे दुष्कर्म के आरोपी की जिला अस्पताल में मौत

बरेली। जेल में सजा काट रहे दुष्कर्म के आरोपी बंदी की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल के टीवी वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां बुधवार की देर रात आरोपी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है और इसी के साथ परिजनों को सूचना दी है। पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। थाना कैंट क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी 22 साल का वीरपाल पुत्र मुन्नालाल जन्म से ही दोनों पैरों से दिव्यांग है। परिजनों ने बताया कि करीब 4 साल पहले गांव की ही एक लड़की से दुष्कर्म के मामले में जिला जेल में बंद था। जेल में उसे टीवी की बीमारी हो गई थी। जिला अस्पताल में भी इलाज के बाद उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उसे 15 दिन पहले जिला अस्पताल के टीवी वार्ड में भर्ती कराया गया था लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ती रही। बुधवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया डॉक्टरों ने मेमो के जरिए कोतवाली पुलिस को उसकी मौत की सूचना दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वीरपाल सात भाइयों में सबसे छोटा था और परिजनों ने बताया कि उसे दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाया गया था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *