जेल पहुंचकर 834 बहनों ने भाइयों को किया तिलक, लम्बी उम्र की कामना

बरेली। रविवार को केन्द्रीय कारागार-2 या जिला कारागार मे भी भाई दूज का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। जेल पहुंचकर 834 बहनों ने अपने बंदी भाइयों को तिलक लगाकर पर्व मनाया। हर साल की तरह इस बार भी भारी संख्या मे बहनें जिला कारागार में निरुद्ध अपने भाइयों से मिलने पहुंची। सुबह से ही जेल के बाहर महिलाओं, युवतियों की कतारें लगने लगी। जिससे दूर दराज क्षेत्रों एवं जिलों से आने वाली बहनों को असुविधा न हो। जेल मे अपने निरुद्ध 641 भाईयों से 834 बहनें एवं उनके साथ 367 बच्चे आये। इसके अतिरिक्त कारागार मे निरूद्ध 07 बहनों से मिलने उनके 07 भाई बाहर से आये। 06 निरूद्ध महिला बन्दियों की कारागार में निरूद्ध उनके भाईयों से भी मुलाकात करायी गयी। वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र के मार्गदर्शन मुलाकात स्थल पर पीने के पानी की व्यवस्था, बैठने के लिये कुर्सियां एवं छाया के लिये टेंट की भी व्यवस्था की गयी। सुबह से ही महिला परिजन अपने निरूद्ध भाइयों से मिलने के लिये पक्तिबद्ध रूप से आई। परिजनों द्वारा कारागार स्तर से की गयी व्यवस्थाओं की प्रशंसा की गयी। सम्पूर्ण मुलाकात व्यवस्था का प्रबंधन जेलर संजय कुमार सिंह, रतन कुमार एवं शैलेश कुमार सिंह तथा उपजेलर अंजुली वर्मा, चैतेन्द्र प्रसाद, किरन कुमारी, रीता सागर एवं देवदत्त ने किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *