जेल पर डीएम एसपी का छापा: कैदियों में मचा हड़कंप

बिजनौर-जनपद की जेल में आज औचक निरीक्षण किया गया है। जेल में बंद अपराधियो की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए डीएम ,जिला जज और एसपी ने पूरे लाव लश्कर के साथ जेल में छापा मारा और जेल की सभी बैरकों की तलाशी ली लेकिन तलाशी के दौरान जेल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली ।इस छापे मारी के दौरान जेल में बंद कैदियों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार जिला जेल में बड़ी संख्या में पुलिस और अधिकारियो के साथ पहुचे डीएम और एसपी को देखकर जेल अधिकारियों में भी हड़कम्प मच गया। सभी अधिकारियो ने जेल में जाकर एक एक बैरक की तलाशी ली ।तलाशी के दौरान जिला जेल में बंद बंदियों में भी हड़कम्प मचा रहा है। लेकिन करीब एक घण्टा चली इस चेकिंग में जेल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है । डीएम बिजनौर अटल कुमार रॉय का कहना है कि आज मासिक जेल निरीक्षण के दौरान जिला जेल में आकस्मिक छापा मारा गया। सभी बैरकों की सघन तलाशी की गई ।लेकिन तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। छापे का उद्देश्य जेल में बंद अपराधियो की गतिविधियों पर नजर रखना है।इस दौरान जिले के सभी एसडीएम और सीओ भी मौजूद रहे ।

– बिजनौर से अनमोल सक्सेना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *