आजमगढ़ – जेल के अंदर निरुद्ध बंदियों द्वारा दीपावली के पर्व पर वाट्सएप ग्रुप में वायरल हुए फोटो का मामला अभी ठंडा भी नहीं हो पाया था कि एक और मामला सामने आने पर जेल पुन: चर्चा का विषय बन गया है। इस बार जेल में निरुद्ध बसपा के पूर्व मंत्री द्वारा फेसबुक चलाए जाने का मामला सामने आया है।सिधारी थाना क्षेत्र के मूसेपुर निवासी व बसपा के पूर्व मंत्री अंगद यादव जेल जाने से पूर्व भाजपा में शामिल हो गए थे। सिधारी थाना क्षेत्र के पल्हनी कोमल कालोनी में लगभग तीन साल पूर्व कांग्रेसी नेता व अधिवक्ता राजनरायन सिंह की हुई हत्या के आरोप में अंगद यादव तभी से जेल में निरुद्ध हैं। चर्चा है कि जेल में निरुद्ध पूर्व मंत्री अंगद यादव के नाम से वर्तमान में फेसबुक चल रहा है। उनका फेसबुक एक्टिव होने को लेकर लोगों में तरह-तरह की सुगबुगाहट होने लगी है। इस संबंध में पूछे जाने पर जेलर हरीश कुमार ने कहा कि उनके संज्ञान में भी यह मामला शाम को आया। उन्होंने जेल के बैरक नंबर सात में निरुद्ध पूर्व मंत्री अंगद यादव से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ नंबर मिलाकर बात करना जानते हैं, वाट्सएप व फेसबुक का संचालन करना वह नहीं जानते हैं। अगर कोई उनके नाम से फेसुबक चला रहा है तो मुकदमा दर्जकर इस मामले की जांच की जानी चाहिए।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़