बरेली- आज बरेली में जेमिनी सर्कस का उद्घाटन बरेली जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह द्वारा किया गया सर्कस के शुभारंभ के उपलब्धि में आज जनता के लिए सर्कस में एंट्री निशुल्क रखा सर्कस प्रबंधक द्वारा बताया गया सर्कस में बच्चों के मनोरंजन के लिए कलाकारों द्वारा अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा जिसे परिवार के लोग एक साथ बैठकर देख सकते हैं कोविड महामारी के बाद बच्चों का निकलना बंद हो गया जिससे बच्चों पर मानसिक पीड़ा से ग्रस्त रहे आज उनके लिए बरेली में अवसर की घड़ी यह सर्कस बन कर आया है बच्चों के रोमांचक कार्यक्रम सर्कस के जोकर कॉमेडी कर कर बच्चों और जवानों के लिए अपने को हंसा कर लोगों को खुशी महसूस कर आते हैं सर्कस में आए हुए जानवरों ने भी अपने करतब दिखाए आज जनता ने सर्कस का खुलकर आनंद लिया कलाकारों के कर्तव्य जनता द्वारा तालियां बजाकर उनका सम्मान किया।
– बरेली से तकी रज़ा