बरेली । समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय प्रवक्ता और महिला सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने सुभाष नगर में मंदिर के दर्शन किए । ना केवल दर्शन किए, विधिवत पूजा-अर्चना भी की।
सुभाष नगर में समाजवादी पार्टी की नेता सम्युन खान, इशरफील राशिमी आदि की ओर से एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया था । जिस जनसभा के बाद जूही सिंह ने सामने मंदिर में जा कर पूजा अर्चना की। सुभाष नगर को भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माना जाता है ऐसे स्थान पर एक जनसभा करके मंदिर जाना जूही सिंह का एक बड़ा राजनीतिक दांव रहा।
भारतीय जनता पार्टी में आज पूरे दिन उनके नाम को लेकर खलबली रही, आम तौर पर भाजपा के लोग यह प्रचारित करने की कोशिश करते हैं कि समाजवादी पार्टी हिंदुओं के विरोध को करने वाली पार्टी है जूही सिंह का यह कदम बताता है कि समाजवादी पार्टी भी अब दूसरे रास्ते पर चल रही है । सुभाष नगर की इस विशाल जनसभा का आयोजन समाजवादी पार्टी के नेता सम्युन खान और इशरफील राशमी व उनके सभी साथियों ने किया था। इसका संचालन मयंक शुक्ला मोंटी ने किया । इस मौके पर सपा नेता डॉक्टर पवन सक्सेना समेत बड़ी संख्या में समाजवादी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
– बरेली से आशीष जौहरी