जूनियर बालिका बॉक्सिंग जिलास्तरीय ट्रायल सम्पन्न

चंदौली- नगर के कैलाशपुरी स्थित श्री साई पब्लिक स्कूल में सबजूनियर बालिका बॉक्सिंग ट्रायल दिन शुक्रवार को कराया गया जिसमें दीपांजलि, ज्योति,गुड़िया,फरहीन,रिंकी पाँच बालिकाओं ने भाग लिया।चन्दौली बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला सचिव कुमार नन्दजी ने बताया की यह ट्रायल जिला क्रीड़ा अधिकारी दिव्या श्रीवास्तव के निर्देश से कराया गया जिसमें 49 किलोग्राम में रिंकी यादव व 62 किलोग्राम में गुड़िया गुप्ता के रूप में जनपद से दो खिलाड़ी 24 अगस्त को सिगरा बनारस में प्रतिभाग करेंगी।उपक्रिड़ाधिकारी चंदन सिंह,सैक के अध्यक्ष डॉ अनिल यादव,बॉक्सिंग अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव,कृष्णमोहन गुप्ता,विनय वर्मा,राजीव सिंह इत्यादि ने शुभकामनाएं दी।जिलासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि यू.पी.महासचिव अनिल मिश्रा के नेतृत्व में प्रदेश बॉक्सिंग संघ बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *