जुमे की नमाज से पहले एसपी सिटी ने किया पैदल मार्च

बरेली। धनतेरस और दीपावली पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जुमे की नमाज के पहले एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ प्रथम आशुतोष शिवम भारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरे। दोनों अधिकारियों ने नावल्टी चौराहे से पैदल मार्च की शुरुआत की, जो कुतुबखाना बाजार, साहू गोपीनाथ रोड होते हुए शहामतगंज पर जाकर समाप्त हुआ। पुलिस के जवान दंगा-रोधी उपकरणों से लैस होकर मार्च में शामिल रहे। रास्ते में पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से बातचीत की और त्योहार के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि दीपावली और धनतेरस पर बाजारों में भारी भीड़ रहती है। ऐसे में हर संवेदनशील इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार पैदल गश्त और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बाजारों में सीसीटीवी कैमरों से रियल टाइम निगरानी की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *