जुमे की नमाज को लेकर सड़क पर उतरे कमिश्नर, डीएम व आईजी, माहौल बिगाड़ने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर

बरेली। शुक्रवार को शहर से देहात तक मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की जाएगी। पिछले जुमे की नमाज के बाद जनपद मे भले ही सब कुछ सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया हो मगर अनेक जिलों मे हुए प्रदर्शन और इस बार विरोध प्रदर्शन की आशंका के मिले इनपुट के बाद जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट है। कमिश्नर, डीएम-आईजी ने पैदल मार्च कर खुराफातियों को संदेश दिया कि गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, आईजी राजकुमार, एडीजी रमित शर्मा, अपर जिलाधिकारी नगर डॉक्टर आरडी पांडे, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार पांडे ने खुद संदिग्धों, खुराफातियों पर नजर रखने के लिए कमान संभाल ली है। शहर मे कोतवाली से होते हुए आजमनगर, बांस मंडी, शाहमतगंज, पुराना बस अड्डा तक फ्लैग मार्च निकाला। इसके पूर्व मे धर्मगुरुओं के साथ कई दौर की वार्ता और मिश्रित आबादी क्षेत्र में पहुंचकर पुलिसकर्मी सहयोग की अपील करते रहे। सुरक्षा के भी सख्त इंतजाम किए गए है। कमिश्नर, डीएम और आईजी का कहना है इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी प्रकार का उत्तेजक व माहौल बिगाड़ने वाले संदेशों को प्रसारित न होने दिया जाए। उत्तेजित होकर या आवेश में आकर किसी प्रकार का गलत कदम न उठाएं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *