जुटने लगा विधायक पप्पू भरतौल के लिए जन समर्थन


बरेली- विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल और उनके बेटे पर हुए मुकदमे के बाद राजनीति भी गर्माने लगी जहाँ अन्य दल भी इस प्रकरण में कूदे वही विधायक ने लखनऊ का रूख कर प्रशासन की मनमानी से शासन को अवगत कराया वही आज विधायक मुख्यमंत्री योगी से मिलकर उन्हे वास्तविक स्थिति से अवगत करायेंगे। इधर प्रशासन की मनमानी और विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल और उनके बेटे पर हुए मुकदमे के बाद विधायक के लिए अब जन समर्थन भी जुटना शुरू हो गया।

जिलाधिकारी बरेली को एक ज्ञापन देने अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा एवं अखिल भारतीय परशुराम युवा मंच की टीम कल गयी थी मगर जिलाधिकारी के न होने पर एसीएम को मुख्यमंत्री जी को प्रेषित करते हुए दिया गया और मांग रखी गई कि अगर 30 सिंतबर तक एसएसपी और एसपी सिटी का ट्रांसफर नही होता है बरेली से तो आगामी 1 अक्टूबर को ब्राह्मण समाज एक विशाल धरना आयोजित करेगा ।

आज बरेली दामोदर पार्क में भी लोगों की भीड़ विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल के समर्थन में इकट्ठी हुई राम राज्य जन सेवा मंच के तत्वावधान में विधायक के समर्थन में एक जुलूस भी निकाला गया। जिससे ईशान ईशू ,अंकित भारती, कमल गुप्ता ,अमित राठौर, राजू उपाध्याय, श्रवण ,केशव , सचिन ,शशांक,आकाश भारती, धर्मेंद्र यादव, अरुण वर्मा अभिषेक गुप्ता के साथ सैकड़ो युवा विधायक के समर्थन में सडकों पर उतर आयें।

क्या है मामला:-

आपको बता दे मोहर्रम के जुलूस के दौरान बिथरी और कैंट क्षेत्र में बवाल हुआ था। पुलिस ने राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल पर एफआईआर दर्ज की है। भाजपा विधायक पप्पू भरतौल के साथ उनके बेटे विक्की भरतौल पर भी एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस की ओर से कैंट और बिथरी चैनपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। बिथरी चैनपुर थाने में विधायक समेत 31 नामजद 150 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। विधायक समेत सभी पर रोड पर जाम करने के कारण रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।विधायक पर भड़काऊ भाषण देने और रोड जाम करने समेत कई आरोपों में रिपोर्ट दर्ज हुई है।इसी दिन खजुरिया गांव वालों पर लाठीचार्ज कर दिया। उसी दिन गांव के 16 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी के साथ ताजियेदारों पर भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। 46 नामजद और 750 अज्ञात के ताजियेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *