कोंच(जालौन)शनिवार को जुझारपुरा सहकारी समिति के प्रांगण में नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उनके संचालक सदस्यों को पद गोपिनीयता की शपथ दिलाई गई एक भव्य विशाल इस शपथ ग्रहण समारोह में अतिथि सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन जिला पंचायत अध्यक्ष जालौन के प्रतिनिधि देवेन्द्र निरंजन(छुन्ना विरगुवा) भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री नागेंद्र गुप्ता भाजपा के विस्तारक शैलेन्द्र सिंह मंडी सचिव डॉ दिलीप वर्मा अरविन्द पटेल रामु निरंजन आदि मंचस्थ अतिथियों द्वारा अध्यक्ष गौरीशंकर चबोर संचालक सदस्य दीपेन्द्र सिंह लाखनसिंह अखिलेश कुमारी संजीव निरंजन महेन्द्र सिंह लुटे कुसुमा देवी नरेंद्र वर्मा मुलायम सिंह गुर्जर आदि को शपथ ग्रहण कराई गई इस दौरान सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि सभी को बधाई और समिति को ऊँचाईओ तक पहुचाने के लिए कार्य करे विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने कहा कि खाद की कोई कमी नही होनी चाहिए मैंने कोंच से जुड़ने वाली प्रत्येक सड़को को बनवाने का कार्य कराया उन्होंने कहा कि अगर समिति को मेरी आवश्यकता है तो हर समय तैयार हूं इस दौरान भाजपा नेता सुनील यादव सभासद अमित यादव सभासद रणजीत यादव प्रेमकिशोर सचिव जयनारायण झा प्रदीप गुप्ता नरेश वर्मा विनोद निरंजन विमल यागयिक नीतेश कुमार हरिश्चन्द्र तिवारी प्रेमकिशोर गुर्जर अशोक गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे
*हर माह के पहले रविवार को जनसमस्याएं सुनेंगे विधायक*
*कोंच*(जालौन) शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह में अतिथि माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने मंच द्वारा बताया है कि अगले रविवार को वह स्थानीय गहोई घर्मशाला में जनसमस्याओं के लिए शिविर लगाएगे कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगो की जन समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करायेगे माना जा रहा है कि विधायक जी की यह पहल आने वाले लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रखते हुए देखी जा रही है।
-अभिषेक कुशवाहा, जालौन